Tuesday, March 23, 2021

Hindi Love Shayari ( हिन्दी लव शायरी )


Hindi Love Shayari (  हिन्दी लव शायरी )💘




हिन्दी लव शायरी: हेलो दोस्तों स्वागत हैआपका मेरे लव शायरी ब्लॉग में यदि आप शायरी पढ़ना पसंद करते हैं तो आप सही जगह पर हैं। यहाँ मैं आपके साथ सर्वश्रेष्ठ हिन्दी शायरी संग्रह साझा करने जा रही हूँ जिसके द्वारा आप अपने प्यार के सामने अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं। 

इन दिनों लोग बेस्ट लव शायरी इन हिन्दी अपनी गर्ल फ्रेंड्स के लिए, शायरी वेब पर सबसे ज्यादा सर्च करते है, गूगल, फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम जैसे वेब आधारित जीवन पर शायरी का उपयोग करते हैं।आशा करते है आपको मेरी लिखि शायरी पसंद आयगी जादा से जादा अपने दोस्तो, परिवार मे शेयेर करे धन्यवाद |



लिखा तो नही होता है तुम्हारे मेसेज मे,

स्माइल पिल्ज़ पर भी, 

तुम्हारे लिखे हुए हर शब्द को पढते वक्त, 

मेरे ओठ मे मुस्कान आती है। 


ROMANTIC SHAYARI 💞



तुमने कैसे सोच लिया कि,  
तुम मेरे जिन्दगी मे मामुली हो तुम खास हो, 
तो मेरे दिल मे हो,
मामुली चिच को दिल मे जगह कहाँ देते है। 

 

SAD SHAYARI 💔

 


कुछ यादे मुस्कुराहट देती है जिन्दगी मे तो, 

कुछ यादे चोट बनाती है।  


SAD SHAYARI 💔

 

 


किसी को पसंद करने मे कुछ सेकेन्ड लगता है! 

किसी को प्यार करने मे कुछ घण्टा पर, 

किसी को भुलना सारा जीवन भी कम पडता है!!


SAD SHAYARI 💓




अद्भुत रिस्ता है हमारा, 

बात करते है तो लड़ाई होती है,

बात नही करते है तो याद आती रहती है। 


BEWAFAI SHAYARI 💔




सुना था दिल का दर्द का दावा अपनो, 

के पास होता है,  

पर दिल दुखने का वजह कोइ अपना हि है तो दिल 

दुखने कि बात किसे सुनाउ ?


LOVE SHAYARI 💘



कुछ नया पाने के, 

उम्मीद मे तुम उस इन्सान को,

कभी मत खोना जो कल भी तुम्हारा था, 

आज भी तुम्हारा है और कल भी तुम्हारे साथ रहेगा। 


SAD SHAYARI 😢



जिसने दिल से प्यार किया होता है न, 
तो उसे ही पता होता है जब प्यार किया होआ,
इन्सान अपने से दुर चला जता है, 
तो दर्द क्या होता है।

BEWAFAI SHAYARI 💔




शब्दो से दिया होआ चोट, 
जितना भी माफी माग लीजिए,
दर्द तो कम होता है पर,
ठिक्क जिन्दगी भर नही होता है। 

BEWAFAI SHAYARI 💔




फुल तोड़ना पाप नही है, 
फुल कि कलिया तोड़ना पाप है,
प्यार करना पाप नही है, 
धोखा देना पाप है।

BEWAFAI SHAYARI 💔




कितना प्यारा तुम्हारा चेहरा, 
मे पेह्चान नही सका,
कितना मेहेंगा तुम्हारा प्यार,
मे खरिद नही सका। 

SAD SHAYARI 😢




बगीचे से फुल तोड़कर माला बनाने को मिल जाए,
तुम मुझ से दुर रह कर भी,
तुम्हारा हाल खबर सुने को मिल जाए। 




 
उपहार ही देना पड़ता है प्यार मे एसा जरूरी नही है,
सम्मान और इज्जत प्यार का सबसे मजबुत उपहार है। 

SAD SHAYARI 💔




जादा गेहरा चोट देती है वो आँसु,
जो रात के अन्धेरे मे चुपचाप गिरती है। 

LOVE SHAYARI 💘




प्यार करने वाले न तो जति देखते है, 
न रुप,रंग वो तो बस जिन्दगी भर, 
तुम्हारे साथ रहना चाह्ते है।
 

SAD SHAYARI 💔




नदी के दो किनारे जैसे हो गए हम,

वो और मे न तो कभी मिले, 

न तो अलग होकर दुर रह सके। 


LOVE SHAYARI 💞




रिस्ता मजबुत करने के लिए, 

मंगलसुत्र और अगुठी नही, 

उनका सिर्फ भरोसा चाहिए। 


BEWAFAI SHAYARI 




पछतावा तो एकदिन हम दोनो को होगा!

मुझे प्यार मे हार मिलि समझ कर, 

और तुम्हे मेरा प्यार समझ कर !!


ROMANTIC SHAYARI 💘



घुमाफिरा के बात करना मुझे आता नही है,
चक्कर मुझे आ जाता है,
सिधा-सिधा कह्ता हो, 
प्यार मे तुम्हे अपनी जान से भी जादा करता हो।


LOVE SHAYARI 💘
 



प्यार एक ऐसा युद्ध है, 
जिसमे हर चिज का त्याग, 
करने कि शक्ति हुना चाहिए |

LOVE SHAYARI 💘




फुल झाड़ते है पर काँटा झाड़ता नही,
मेरा प्यार कभी कम न होगा तुम्हारे लिए,
चाहे जमाना बन जाए दुश्मन हमारे प्यार के लिए।


BEWAFAI SHAYARI 💔



 
मे भी प्रिय था किसिकी नजर मे,
पर नजर बदल्ने को समय किधर लगता है।
 

ROMANTIC SHAYARI 💓




पता नही है मुझे दुनिया प्यार को क्या नाम देती है, 
मेने तो प्यार को तुम्हारा नाम दिया है। 


SAD SHAYARI 💔




लाख पटक लिया तुमने मेरे दिल कि तलाशी, 
बोलो क्या मिला तुम्हे मेरे प्यार के अलावा। 


SAD SHAYARI 💔
 



चाहे तु मुझे मिले या न मिले कभी पर, 
मेरे हिस्से कि खुसि भी तुम्हे मिले। 


BEWAFAI SHAYARI 💔




जाओ दुर पराए के साथ रिस्ता बनाकर रहो,
तडपते होए जिन्दगी भर जिन्दा रहो,
मुझे एसे ही भुला सकते हो तो, 
चेहरे मे झुठा हसी बनाकर रहो।

Love Shyari 💕💘




फुल कि खुश्बु फुल मे होती है, 
पत्ते मे नही प्रिय,
सचा प्यार दिल मे होता है, 
चेहरे मे नही प्रिय। 


Love Shayari 💗




किस्मत मे लिखा हुआ इन्सान का नाम माथे मे लिखा होता है!!!
और जिस्का नही होता है उसका दिल मे जैसे तुम!!!


Love Shayari  💗





आग के बिना दिया नही जलता है, 
सिहाई बिना कलम नही चलता है,
तुम्हे बिना देखे मेरा दिल नही धड्कता है


Love Shayari💗





तेरी मुस्कान से सुधर जाती है, 
तबियत मेरी बताओ ना, 
तुम प्यार करते हो या इलाज। 


Sad Shayari 💔




पत्थर मे भी प्यार होता है,

विश्वास करोगी तो,

अमृत मे भी विष होता है,

शक करके पियोगी तो।



Love Shayari 💗





मुस्कुराना तो किसिके साथ भी हो जाता है, 
पर गुस्सा करने के लिए कोइ दिल के पास वाला चाहिए। 





Sad Shayari  💔






रातभर जागता हुँ उसके यादो ​मे, 
जिसको दिन के उजाले मे भी मेरी याद नही आती है।


Love Shayari 💗





किसिसे प्यार करने जा रहे हो तो, 
एक बात सिक कर जाना, 
प्यार मे हँसना है तो साथ मे हस्ते है,
पर रोना पडे तो एकेले रोना पडता है। 


Love Shayari💗





प्रेम कि कहानी कभी अधुरी नही रहती है,
अगर सफल हुए तो साथ मे रहती है,
और असफल हुए तो यादो मे रहती है। 


Sad Sharayi 💔




लाख कोशिस कि तुम्हे भुलाने के लिए, 
विश्वास करना मेरा, 
ना तो दिल का धक-धक करना बन्द हुआ, 
ना तुम्हारा याद आना । 


Love Shayari 💗💘





साथ देने वाले को याद करना,
धोका देने वाले को नही,
दिल को सम्झने वाले से प्यार करना,
चोट देने वाले से नही। 


Sad Shayari 💔 




तुम मेरे लिए गुलाब कि फुल कि तरह हो, 
जिसे मे तोड भी नही सकता,
और छोड भी नही सकता। 


Sad Shayari 💔





दिले तमन्ना थी कि हमे भी कोइ पागलो कि तरह चाहे,
पर हम खुद ही पागल हो गए ,
किसी को चाहते-चाहते। 


Sad Shayari 💔





तुम्हारे बिना अकेले हम रहने लगे है, 
तकलिफ के पहाड़ो को सहने लगे है,
बदल गई है जिन्दगी मेरी इस कदर,
कि आँसु बनकर पलको से बहने लगे है। 


Sad Shayari 💔






विश्वास हो पर शक ना हो,
लडाई हो पर धोका ना हो,
गुस्सा करने वाला हो पर, 
दिल दुखाने वाला ना हो,
सच्चा प्यार हो पर प्यार का दिखावा ना हो। 


Sad Shayari 💔





मेरे साथ बिताए हुए वो लम्हे को सम्भाल कर रखना,
ये लम्हे तो याद आएंगे,
पर लौट कर कभी नही आएंगे। 


Love Shayari 💗





वो प्यार जो सच्च मे प्यार होता है,
जिन्दगी मे सिर्फ एक बार होता है,
आँखो को मिलते-मिलते दिल मे उतर जाए,
ऐसा हकिकत मे एक बार होता है।